गणतंत्र दिवस की परेड तो हर बार खास होती है, लेकिन इस बार पीएम मोदी और ओबामा की जोड़ी को देखने में लोगों में ज्यादा दिलचस्पी दिख रही है। परेड के टिकट पाने के लिए होड़ मची हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से पिछली बार के मुकाबले कम टिकट दिए जा रहें हैं, इसलिए कुछ लोग मायूस भी हैं। मध्य प्रदेश से आए कुछ लोगों ने कहा वो ओबामा को देखने आए हैं ,सुबह से लाइन में खड़े है लेकिन टिकट नहीं मिला।
उधर राजपथ पर सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा का जायजा ले रही नोडल एजेंसी दिल्ली पुलिस का दावा है कि आतंकी खतरे के देखते हुए सुरक्षा एजेंसिया हर चुनौती से निपटने को तैयार हैं। नई दिल्ली रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश मीणा ने बताया कि राजपथ पर मल्टीलेयर सेक्युरिटी रहेगी। चूकिं आतंकी हमले का खतरा बहुत ज्यादा है इसलिए कमांडो का दस्ता और हिट टीम किसी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।
सुरक्षा के इंतज़ामों पर डालते हैं एक नज़र
-सुरक्षा घेरे के 7 स्तर होंगें
-करीब 50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात होगें
-इनमें 500 अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट हैं
-स्पेशल फोर्स की लगातार पैनी नज़र रहेगी
-राजपथ और होटल मौर्या शेरेटन पर 20 से ज्यादा अमेरिकी मेलिनोवा कुत्ते तैनात हैं
-गणतंत्र दिवस पर नो-फ्लाई ज़ोन को 400 किलोमीटर के दायरे तक बढ़ा दिया गया है
-राजपथ के आसपास 71 इमारतें 25 जनवरी को 1 बजे से सील कर दी जाएंगी
-इन इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेगें
-पूरी दिल्ली 15,000 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी
-अकेले नई दिल्ली में 1,000 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं
- राजपथ के आसपास 90 एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम तैनात
-पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उघोग भवन और 7 रेसकोर्स रोड़ मेट्रो स्टेशन परेड के दौरान बंद रहेगें
-तिलक मार्ग मेट्रो लाइन में परेड के समय ट्रेन नहीं चलेगी
-सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी 2 बजे तक बंद रहेंगे
सुरक्षाकर्मियों और राजपथ पर डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को खास तरह के पास दिए गये हैं। वहीं डस्टबीन को खाली कर चेक किया जा रहा है। फूलों के गमले भी चेकिंग के बाद ही रखे जा रहे हैं। वहीं हवाई निगरानी विशेष रडार से की जा रही है। वायुसेना इस पर नजर बनाए हुए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं