विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

चार रहस्यमय लोगों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित

चार रहस्यमय लोगों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित
भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के एक होटल में सोमवार की रात पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने की मांग किए जाने के बाद खुद को इराकी नागरिकों के रूप में पेश करने वाले चार व्यक्तियों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित कर दिया गया और पुलिस को उनपर आतंकवादी होने का शक है।

पुलिस ने बताया कि छह फुट से कुछ अधिक ऊंचे चार लोग एक कार में होटल में पहुंचे। ये लोग हिंदी या अंग्रेजी बोल रहे थे और उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था।

पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस के वहां पहुंचने से पहले चारों लोग होटल से भाग चुके थे। वे आतंकवादी हो सकते हैं..चारों संदिग्ध आतंकवादियों ने इराक का नागरिक होने का दावा किया था।’’ सिंह ने कहा, ‘‘वे दिल्ली के नंबर प्लेट वाली कार से आए थे। बहरहाल, कार की पंजीयन संख्या के सत्यापन से पता चला कि यह जाली है।’’

चार संदिग्धों में से एक के साथ बात करने वाले होटल मैनेजर शिव नारायण महापात्र ने कहा, ‘‘उनमें से एक होटल के रिसेप्शन डेस्क पर आया, तीन अन्य बाहर पार्क की गई कार के अंदर थे। सीसीटीवी ने एक संदिग्ध आतंकवादी और उस कार की तस्वीर ली है जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया था।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर, होटल में संदिग्ध, इराकी नागरिक, संदिग्ध नागरिक, ओडिशा सरकार, Bhuvneshwar, Suspected In Hotel, Iraqi Visiters, Odisha Government