विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

ट्रेन के शौचालय में रखी 90 लाख की हेरोईन जब्त

ट्रेन के शौचालय में रखी 90 लाख की हेरोईन जब्त
पुलिस ने ट्रेन के शौचालय से 90 लाख रुपये की कीमत की हेरोईन जब्त की है (फाइल फोटो)
अररिया: बिहार के अररिया जिले के तहत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से पुलिस ने करीब 90.7 लाख रुपये मूल्य की 906 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन जब्त की.

फारबिसगंज सहायक सीमाशुल्क संग्रहकर्ता आरपी सिन्हा ने बताया कि सूचना के आधार पर कटिहार रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से एक टीम ने जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच के शौचालय में एक प्लास्टिक के थले में लावारिस स्थिति में पड़ी 906 ग्राम हेरोईन जब्त की, जिसे दो-दो पैकेट में रखा गया था. उन्होंने बताया कि हेरोईन की इस खेप के दोनों पैकेट पर मेड इन चाइना का मार्का लगा था. छापेमारी की भनक मिलने पर तस्कर फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुट गई है. इसके लिए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.

फारबिसगंज नेपाल सीमा के नजदीक है और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए यह जाना जाता है. एक बार और पुलिस ने इसी ट्रेन टॉयलेट से करीब 18 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोईन जब्त की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Train's Toilet, ट्रेन के शौचालय, Heroin, हेरोईन, Jogbani-Seemanchal Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com