विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2013

उत्तराखंड आपदा प्रभावितों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारी बारिश के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन से अभूतपूर्व तबाही झेल रहे उत्तराखंड में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है तथा हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
देहरादून: भारी बारिश के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन से अभूतपूर्व तबाही झेल रहे उत्तराखंड में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है तथा हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं। आपदाग्रस्त लोगों के राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना सहित सभी एजेंसियों को लगा दिया गया है, तथा सरकार ने उनकी सहायता के लिए राज्य भर में सहायता शिविर स्थापित किए हैं।

लापता, फंसे हुए एवं मृत लोगों की जानकारी देने के लिए राज्य सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जिस पर लोग अपने परिजनों, निकटवर्तियों एवं मित्रों से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

सहायता हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं-

पिथौरागढ़- 05964-228050, 226326
अल्मोड़ा- 05962-237874
नैनीताल- 05942-231179
चमोली- 01372-251437, 251077
रुद्रप्रयाग- 01364-233727
उत्तरकाशी- 01374-226461
देहरादून- 0135-2726066
हरिद्वार- 01334-223999
टिहरी गढ़वाल- 01376-233433
बागेश्वर- 05963-220197
चंपावत- 05965-230703
पौड़ी गढ़वाल- 01368-221840
ऊधम सिंह नगर- 05944-250719, 250823

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेल्पलाइन नंबर, Helpline Number, उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड बारिश, केदारनाथ धाम, उत्तराखंड बाढ़ पीड़ित, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain, Uttarakhand Flood Victims, Kedarnath Temple