विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

तमिलनाडु हेलीकॉप्‍टर हादसे की Tri-Services जांच की जाएगी: संसद में रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ओर से त्रि-सेवा जांच का आदेश दिया गया है और एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड, एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे.

तमिलनाडु हेलीकॉप्‍टर हादसे की Tri-Services जांच की जाएगी: संसद में रक्षा मंत्री
तमिलनाडु में हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई थी
नई दिल्‍ली:

तमिलनाडु में बुधवार को हुई हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat)और 12 अन्‍य लोगों के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए संसद के दोनों सदनों ने आज दो मिनट का मौन रखा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों सदनों में दुर्घटना के बारे में बारे में बयान दिया और बताया कि हादसे में केवल ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह ही जान बच पाई है जो कि इस समय अस्‍पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. उन्‍होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ओर से त्रि-सेवा जांच का आदेश दिया गया है और एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड, एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे.उन्‍होंने बताया, 'चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का पूरे मिलिट्री सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. मैं, पूरे सदन की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोक संतप्‍त परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं. '  

जनरल रावत चॉपर क्रैश : हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, मिल सकती है हादसे की और जानकारी

रक्षा मंत्री का पूरा बयान इस प्रकार है....

'बड़े दुःख, और भारी मन से मैं, 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में हुई मिलिट्री हेलीकॉप्‍टर , जिसमें भारत के प्रथम, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 12 अन्य सवार थे, की दुर्घटनाके दुर्भाग्यपूर्ण समाचार से अवगत कराने के लिए आप सभी के बीच खड़ा हुआ हूं.

जनरल बिपिन रावत, डिफेंस सर्विस कॉलेज वेलिंगटन के स्‍टूडेंट ऑफिसर्स से interact करने के लिए अपने एक शेड्यूल विजिट पर थे. एयरफोर्स के के Mi17 V5 हेलीकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर एयर बेस से अपनी उड़ान भरी, जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में land करना था. सुलुर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 08 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अपना 'कांटेक्‍ट' खो दिया. बाद में कुनूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. जब वे भागकर उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने मिलिट्री हेलीकॉप्‍टर  के अवशेष को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा. स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पहुंचा. उन्होंने क्रेश साइट से सर्वाइवर्स को रिकवर करने का प्रयास किया.
उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका, उन सब को यथाशीघ्र वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया. प्राप्तजानकारी के अनुसार, उस हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई है. जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं, उनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ की धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, स्टाफ़ ऑफ़िसर Lt. Col. हरजिंदर सिंह, और Air force Helicopter crew समेत Armed forces के 9 अन्य लोग शामिल हैं, उनके नाम हैं Wing Commander Prithvi  Singh Chauhan, Squadron Leader Kuldeep Singh, Junior Warrant Officer Rana Pratap Das, Junior Warrant Officer Arakkal Pradeep, Havildar Satpal Rai, Naik Gursewak Singh, Naik Jitendra Kumar, Lance Naik Vivek Kumar, Lance Naik B Sai Teja. सभी पार्थिव शरीर को आज शाम तक एयरफोर्स के प्‍लेन से दिल्ली लाया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं, और उन्हें बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

एयर चीफ माशल वीआर चौधरी को घटनास्थल पर, दुर्घटना की सुचना प्राप्त होने पर, कल ही भेज दिया गया है. उन्होंने घटना स्थल एवं वेलिंगटन हॉस्पिटल जाकर स्थिति का जायजा लिया.इस दुर्घटना के संबंध में इंडियन एयरफोर्स द्वारा,एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक ट्राई सर्विस इनक्‍वायरी  के आदेश दे दिए गए हैं. इनक्‍वायरी टीम के ऑफिसर्स ने कल ही वेलिंगटन पहुंचकर अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है.चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्‍मान के साथ किया जाएगा. अन्य सभी मिलिट्री पर्सनल का अंतिम संस्कार भी appropriate Military Honours के साथ किया जाएगा.  इस सदन की ओर से, मैं उन सभी दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

जनरल बिपिन रावत: एक उत्कृष्ट कैरियर के साथ रक्षा प्रमुख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com