भुवनेश्वर:
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'हेलेन' की वजह से अगले एक या दो दिन में ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक ओडिशा के कुछ इलाकों भारी बारिश की संभावना है।
दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाके में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और उत्तर ओडिशा के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में जाने में एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। हाल ही में आए 'फैलिन' नाम के चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के बाद हुए नुकसान से लोग अभी उबर नहीं पाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं