यह ख़बर 16 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 19 लोगों की मौत

देहरादून:

उत्तराखंड में बीते 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण बादल फटने और कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। पौड़ी में सबसे ज्यादा 14 लोग मारे गए। टिहरी में दो, देहरादून में दो और पिथौरागढ़ में एक की मौत हुई है। 27 मकान मलबे में दब गए।

भारी बारिश की वजह से यमकेश्वर, पौड़ी और लैंसडाउन के इलाकों में कई जगह भू−स्खलन की घटनाएं हुई हैं। एनडीआरएफ समेत अन्य बचाव दल लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं।

पौड़ी के एडीएम बीएस चहल के मुताबिक पुराला बैरागढ़ गांव जाने के सभी रास्ते बंद हो जाने के कारण करीब 250 लोगों से संपर्क कट गया। ऋषिकेश के एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि भारी बारिश के कारण सभी जल स्रोतों में पानी भर गया है और आसपास रह रहे लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com