Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और क्षेत्र के नदियों में बढ़ते जलस्तर से चिंता भी बढ़ गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में झमाझम बारिश हुई जिससे जलजमाव होने पर ट्रैफिक जाम हो गया। भारी बारिश से यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर के अगले हिस्से में पानी घुस गया जिससे टर्मिनल 3 से बाहर निकलने वाले यात्रियों को असुविधा हुई।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डा पर अन्य गतिविधियां प्रभावित नहीं हुई। पर, यहां आने वाले मलेशियन एयरलाइन की एक उड़ान को भारी बारिश के चलते अहमदाबाद भेज दिया गया। दरअसल, बारिश के चलते हवाईपट्टी पर दृश्यता कम हो गई थी।
शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए जबकि कुछ हिस्सों में बारिश का पानी फ्लैटों के बेसमेंट घुस गया। शहर के कुछ भागों में पेड़ गिर गए जिससे कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
उधर, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश में भूस्खलन होने और सड़क संपर्क टूटने की खबरें मिली है जबकि अंदरूनी इलाकों में पेड़ों के गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।
हिमाचल प्रदेश में सभी बड़ी नदियां और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं तथा वे खतरे की निशान से ऊपर बह रही हैं।
लगातार बारिश के चलते लोग अपने घर से बाहर बहुत मुश्किल से निकल पाए जबकि नदी तटों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं