Delhi-NCR के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर देखने को मिला
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश (Delhi NCR Heavy Rain) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. 6 घंटों की भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी होती नजर आई. घने बादलों के बीच तेज बारिश से कई इलाकों में अंधेरा छा गया. मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत तमाम इलाकों में वाहन सुबह के वक्त रेंगते नजर आए. दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में तेज बारिश देखी गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (DElhi Weather Update) का कहना है कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ दिल्ली, हरियाणा (Haryana) , उत्तर प्रदेश (UP Rain) , राजस्थान (Rajasthan) के तमाम इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है.
Pahasu, siyana, Khurja, Bagpat, Baraut, Modinagar, Hapur, Bulandshahar, Pilakhua, Meerut, (U.P) during next 2 hours. pic.twitter.com/6wZIpxGer2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021
दिल्ली के मुनिरका इलाके में भी कई फीट तक जलभराव से जाम की स्थिति रही. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए तेज बारिश और बिजली कड़ने को अलर्ट भी जारी किया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी तेज बारिश का यह दौरा लंबे समय तक जारी रहने का अनुमान है.
Delhi: Waterlogging reported in Munirka following rainfall today morning
— ANI (@ANI) September 1, 2021
India Meteorological Department (IMD) has issued orange alert for the national capital and predicted 'moderate rain/thundershowers with the possibility of heavy rain at isolated places' today pic.twitter.com/0UqBUwao7f
दिल्ली के अलावा नेशनल कैपिटल रीजन की बात करें तो गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तोशाम, भिवानी, झज्जर, नरनौल, महेंद्रगढ़ और कोसाई में अगले तेज बारिश हो रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लोनी देहात, इंदिरापुरम, हिंडन और गाजियाबाद में भी सुबह से ही घने बादलों के बीच बारिश का क्रम जारी है.
01/09/2021: 06:55 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of most places of Delhi (Lodi road, IGI airport ), NCR ( Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Noida, Greater Noida, Indirapuram, Loni Dehat, Hindon AF, Ghaziabad ,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021
यूपी के पहासू, सियाना, खुर्जा, बागपत, मोदीनगर, हापुड़, बुलंदशहर, पिलखुओ, मेरठ में भी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. राजस्थान के विराटनगर, कोटपुतली, भिवाड़ी, लक्ष्मणगढ़, नादबाई, नागर, अलवर, तिजारा, डीग जैसे इलाकों में भी तेज वर्षा हो रही है.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में लगातार दो दिनों से ही रही बारिश से तापमान में भी तेज गिरावट आई है. कई इलाकों में तापमान गिरकर 26-27 डिग्री सेल्सियस रह गया है. इससे गर्मी से ऊब रहे लोगों को राहत मिली है. हालांकि सुबह के वक्त बारिश के कारण आफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं