
- दिल्ली के जोर बाग समेत कई इलाकों में गुरुवार तड़के तेज बारिश हुई है जो सुबह पांच बजे के आसपास दर्ज की गई
- मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा
- दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार तड़के बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जोर बाग समेत कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह लोगों के लिए बारिश के साथ होने वाली है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो दिल्ली के जोर बाग इलाके का है, जहां सुबह 5 बजे के आसपास तेज बारिश हुई है.
#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) July 30, 2025
(Visuals from Jor Bagh) pic.twitter.com/MVWVkw5VcO
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज भी दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है और इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रोजाना बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बारिश के कारण सड़कों पर इकट्ठा होने वाले पानी की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लगातार बारिश के कारण फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. बुधवार को भी दिन में बारिश होने के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं