विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेनों और उड़ानों पर असर

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेनों और उड़ानों पर असर
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के साथ-साथ इलाके में ठंड भी बढ़ गई है. इससे रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली स्टेशन पर आज 75 ट्रेनों देरी से पहुंची और 28 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा है.

वहीं कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते एक अंतरराष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ान में देरी है जबकि पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. उन्होंने कहा, सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग और पालम में दृष्यता क्रमश: 50 मीटर और 100 मीटर थी. अधिकारी ने कहा कि साढ़े आठ बजे दृष्यता सफदरजंग पर 300 मीटर जबकि पालम में 200 मीटर थी.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-एनसीआर, घना कोहरा, कोहरा, Fog, Delhi-NCR, Cold Wave