जिंदगी बचाने के लिए महज 16 मिनट में 20 किलोमीटर दूर पहुंचाया गया धड़कता दिल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सत्तावन साल के एक ब्रेन डेड मरीज से अलग किए गए दिल को प्रत्यारोपण के लिए करोल बाग से साकेत महज़ 16 मिनट में पहुंचा दिया गया। इसके बीच की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। यह काम दिल्ली यातायात पुलिस और अस्पतालों की समन्वित कोशिश से हो पाया।

करोल बाग के पूसा रोड स्थित बीएल कपूर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल से साकेत के मैक्स सुपर हॉस्पीटल को मानव हृदय पहुंचाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने 'ग्रीन कॉरीडोर' उपलब्ध कराया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) शरद अग्रवाल ने बताया कि दोनों अस्पतालों के बीच की 20 किलोमीटर की दूरी रिकार्ड 16 मिनट में तय कर ली गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस से कल मध्यरात्रि को 'ग्रीन कॉरिडोर' उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था।