विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'अगस्त, 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन'

केंद्रीय मंत्री सोमवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री मास्क और साबुन बांटने के लिए गए थे. डॉ. हर्षवर्धन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि भारत में अगले साल के मध्य तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'अगस्त, 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन'
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि अगले साल के मध्य तक वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय सरकार की योजना के अनुसार अगस्त, 2021 तक देश के 30 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लगाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने महामारी से बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने पर भी जोर दिया.

केंद्रीय मंत्री सोमवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री मास्क और साबुन बांटने के लिए गए थे. डॉ. हर्षवर्धन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि भारत में अगले साल के मध्य तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अगले साल के पहले 3-4 महीनों में संभव है कि हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे. जुलाई-अगस्त तक हमारा प्लान है कि 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाए. हम लोग इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'मैं सबसे आग्रह करना चाहूंगा कि वो कोविड-19 से बचाव के लिए उचित गाइडलाइंस जैसे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने वाली चीजें ध्यान में रखें. स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है.'

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में कोरोना के RT-PCR टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कटौती

उन्होंने याद दिलाया कि देश कोरोना से लड़ाई में अपने 12वें महीने में पहुंच रहा है लेकिन अभी भी इससे बचाव के लिए एक ही विकल्प है सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सबसे बड़े हथियार मास्क और सैनिटाइज़र हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में भारत में कोरोना का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा ऊंचा है. जनवरी में जहां भारत में एक ही लैब था, वहीं अब तक यहां 2,165 लैब बनाए जा चुके हैं. 

Video: वैक्सीन से सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: