विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

पति घर पर पहनता है साड़ी-औरतों की तरह करता है मेकअप, पत्‍नी ने अलग होने की दी अर्जी

पति घर पर पहनता है साड़ी-औरतों की तरह करता है मेकअप, पत्‍नी ने अलग होने की दी अर्जी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके की एक 29 वर्षीया महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति, औरतों की तरह हरकतें करता है. महिलाओें की तरह कपड़े पहनता है. घर में साड़ी पहनना पसंद करता है और रात में उसके मेकअप का इस्‍तेमाल कर औरतों की तरह तैयार होता है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पति की इन हरकतों से आजिज आ चुकी यह महिला अब उससे अलग होना चाहती है. गौरतलब है कि पति और पत्‍नी दोनों ही आईटी सेक्‍टर से जुड़े हैं.

महिला के मुताबिक इन दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी लेकिन दोनों के संबंध कभी पति-पत्‍नी जैसे नहीं रहे. उसके मुताबिक दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन पति की हरकतें शुरुआत से ही अजीबोगरीब किस्‍म की थीं. वह घर पर महिलाओं की तरह रहना पसंद करता. दिन में वह काम पर जाता और रात में आकर महिलाओं की तरह ड्रेस धारण कर लेता.

जब वह उसकी हरकतों से तंग आ गई तो काउंसलर की मदद ली. लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. अब वह महिला किसी भी हालत में पति के साथ नहीं रहना चाहती और उससे अलग होना चाहती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, इंदिरानगर, पत्‍नी ने पति पर लगाया आरोप, Bengaluru, Indiranagar, Wife Alleges Husband
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com