विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2012

प्रणब मुखर्जी अन्य संप्रग मंत्रियों से बेहतर : हजारे

प्रणब मुखर्जी अन्य संप्रग मंत्रियों से बेहतर : हजारे
मुंबई: भष्ट्राचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे सोमवार को राष्ट्रपति पद के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करते नजर आये। उन्होंने मुखर्जी को अन्य संप्रग मंत्रियों से बेहतर करार दिया।

बहरहाल हजारे अपनी इस बात पर कायम हैं कि यदि सीधे चुनाव होते तो एपीजे अब्दुल कलाम एक बार फिर शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होते।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार में अन्य मंत्रियों की तुलना में प्रणब मुखर्जी एक बेहतर मंत्री हैं। लेकिन यदि राष्ट्रपति का सीधे चुनाव होता तो एपीजे अब्दुल कलाम आसानी से जीत सकते थे।’’ हजारे ने एक मराठी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में यह बात कही।

हजारे ने यह भी कहा, ‘‘मुखर्जी एक सक्षम मंत्री हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसलों में प्रमुख भूमिका निभायी है। उन्हें संप्रग ने चुनाव मैदान में उतारा है। यदि कोई अन्य मंत्री होता तो मैं अनुमोदन नहीं करता।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Pranab Mukherjee, UPA Ministers, अन्ना हजारे, प्रणब मुखर्जी, यूपीए मंत्री