विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

मुंबई हमले की 'सफलता' पर हेडली की बीवी ने दी थी बधाई!

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली की पत्नी ने 26 नवंबर के मुंबई आतंकवादी हमले की सफलता के बाद उसे 'बधाई' दी थी।

जांच एजेंसी के मुताबिक हेडली की पत्नी ने कहा कि उसने टीवी पूरे दिन ‘शो’ (आतंकवादी हमले) को देखा था।

हेडली (51) और आठ अन्य के खिलाफ संज्ञान लेने पर दलील को आगे बढ़ाते हुए अभियोजक ने विशेष एनआईए न्यायाधीश एचएस शर्मा से कहा कि आरोपी की पत्नी ने उसे ईमेल कर कहा था, ‘उसने स्नातक कर लिया है और उसे उस पर गर्व है।’ एनआईए के वकील ध्यान कृष्णन ने कहा कि हेडली और अन्य यहां पर कई आतंकवादी हमले के आरोपी हैं।

कृष्णन ने कहा, ‘मुंबई हमले के बाद हेडली की पहली पत्नी शाजिया ने उसे एक ईमेल किया कि उसने पूरे दिन शो को देखा। उसने कूट भाषा का इस्तेमाल किया जैसे वह कार्टून देख रही थी और कहा कि उसने (हेडली) स्नातक कर लिया है जो 26/11 के हमले की सफलता की बधाई थी।’ उन्होंने कहा कि हेडली ने यात्रा की थी और 26/11 मुंबई हमले के पहले देश के विभिन्न स्थानों का सर्वे किया था और वह कई बार पाकिस्तान गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
David Haydli, Wife, डेविड हेडली, पत्नी