अखबारों में आज की प्रमुख खबरें
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक किसानों को फायदा देते हुए उनका एक लाख रुपये तक का कर्जा माफ करने का अहम फैसला लिया. इस खबर को आज यानी 5 अप्रैल 2017 के लगभग सभी बड़ें अखबारों ने यूपी के किसानों के कर्ज माफी की खबर को लीड के तौर पर प्रकाशित किया है.
योगी सरकार ने किसानों का कुल मिलाकर 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया. सरकार ने किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिया गया फसली कर्ज माफ किया है. इसके लिए सभी किसानों के खातों में फौरन भुगतान किया जाएगा. इस फैसले से प्रदेश के राजकोष पर 36,359 करोड रूपये का बोझ आएगा. कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
दैनिक भास्कर लिखता है, 'योगी ने माफ किया किसानों का 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज'. पहला चुनावी वादा पूरा. जागरण ने इसी खबर को पहले पेज पर लीड के तौर पर इसे जगह दी है. 'किसानों के अच्छे दिन' शीर्षक से लिखा कि महाराष्ट्र में भी इसी तर्ज पर विचार हो रहा है. जनसत्ता ने भी योगी सरकार के फैसले को लीड के तौर पर छापा है.
अमर उजाला ने इन सबसे उलट 'अमेरिका का पाक सरकार से मध्यस्थता का प्रस्ताव, भारत ने ठुकराया' को फ्रंट पेज पर लीड बनाया है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से दो टूक शब्दों मे कहा है कि द्विपक्षीय मसले में हस्तक्षेप स्वीकार नहीं. जबकि 'रामनवमी पर किसानों को एक लाख रुपये कर्जमाफी का तोहफा' शीर्षक से लिखा है कि पीएम मोदी के वादे के मुताबिक योगी सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में कर्ज माफी को मंजूरी दी है.
योगी सरकार ने किसानों का कुल मिलाकर 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया. सरकार ने किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिया गया फसली कर्ज माफ किया है. इसके लिए सभी किसानों के खातों में फौरन भुगतान किया जाएगा. इस फैसले से प्रदेश के राजकोष पर 36,359 करोड रूपये का बोझ आएगा. कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
दैनिक भास्कर लिखता है, 'योगी ने माफ किया किसानों का 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज'. पहला चुनावी वादा पूरा. जागरण ने इसी खबर को पहले पेज पर लीड के तौर पर इसे जगह दी है. 'किसानों के अच्छे दिन' शीर्षक से लिखा कि महाराष्ट्र में भी इसी तर्ज पर विचार हो रहा है. जनसत्ता ने भी योगी सरकार के फैसले को लीड के तौर पर छापा है.
अमर उजाला ने इन सबसे उलट 'अमेरिका का पाक सरकार से मध्यस्थता का प्रस्ताव, भारत ने ठुकराया' को फ्रंट पेज पर लीड बनाया है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से दो टूक शब्दों मे कहा है कि द्विपक्षीय मसले में हस्तक्षेप स्वीकार नहीं. जबकि 'रामनवमी पर किसानों को एक लाख रुपये कर्जमाफी का तोहफा' शीर्षक से लिखा है कि पीएम मोदी के वादे के मुताबिक योगी सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में कर्ज माफी को मंजूरी दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं