विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए रविवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए रविवार की 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल ख़बरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी ख़बरें... 

1. नकदी निकालने की सीमा बढ़ी : एटीएम से 2500 रुपये मिलेंगे, बैंक से 4500 रुपये बदलवा सकते हैं
500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से खत्म किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में अफरा-तफरी के माहौल के मद्देनजर सरकार ने लोगों को कुछ हद तक राहत देने के लिए नए उपायों की घोषणा की है.

2. नोटबंदी पर बेलगाम में पीएम मोदी ने कहा, मेरे निर्णय से 'पेन' है, लेकिन देश को 'गेन' ज्यादा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगाम में जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर कहा कि यह फैसला देश की भलाई में लिया है. उन्होंने देश के सारे काले धन को बाहर निकालने के लिए देश से केवल 50 दिन देने का आग्रह किया.

3. जयललिता ने अस्पताल से जारी किया पहला बयान, कहा- लोगों की दुआओं से मेरा दूसरा जन्म हुआ है
सितंबर में अस्पताल में भर्ती होने के बाद से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को पहला बयान जारी कर कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली. मुख्यमंत्री ने लोगों से 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में अन्नाद्रमुक के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

4. ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर माकपा नेता सीताराम येचुरी को लगाया फोन, मिला यह जवाब
बड़े नोटों को चलन से बाहर करने के केंद्र के कदम पर अपनी घोर प्रतिद्वंद्वी माकपा के साथ काम करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को फोन किया और भाजपा एवं इसकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 'एकजुट होकर लड़ने' का आग्रह किया.

5. एसबीआई के 1000 एटीएम सोमवार रात तक बन जाएंगे 2000 रुपये के नोट देने के लायक: भट्टाचार्य
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि सोमवार तक बैंक के 1000 एटीएम 2000 रुपये के नोट देने लायक बना दिए जाएंगे. भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने नए 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट के लिए एटीएम को अनुकूल बनाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल बैंक अपने एटीएम में 100 रुपये के नोट डाल रहा है.

6. नोटबंदी पर लालू यादव ने पीएम मोदी से किया सवाल, 'क्‍या सभी के खाते में 15 लाख आ जाएंगे'
केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के पांच दिन बाद रविवार को इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

7. रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट जारी किया, विभिन्न शहरों के बैंकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू
नोटबंदी के बाद परेशानियों से जूझ रही आम जनता के लिए एक राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है और इन नोटों को देश भर के विभिन्न शहरों के बैंकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

8. कर्नाटक : शिक्षा मंत्री को कथित तौर पर अश्लील फोटो देखते हुए फिल्माने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री तनवीर सेत को अपने स्मार्टफोन पर अश्लील फोटो देखते हुए फिल्माने के मामले में कन्नड़ न्यूज चैनल के स्थानीय पत्रकार और उसके कैमरामैन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री की शिकायत के बाद की है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

9. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - 30 लाख अवैध प्रवासियों को अमेरिका से फौरन बाहर कर देंगे या जेल में डाल देंगे
आव्रजन पर अपने कड़े रुख के तहत अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 लाख अवैध प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने का संकल्प जताते हुए कहा, 'हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या उन्हें जेल में बंद करेंगे.' ट्रंप ने सीबीएस न्यूज से कहा, 'हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे, ये 20 लाख या 30 लाख लोग हो सकते हैं, हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या उन्हें जेलों में बंद कर देंगे.'

10. जापान के साथ परमाणु करार में समाप्ति के कारण वाली टिप्पणी भारत पर बाध्यकारी नहीं : सरकार
 जापान के साथ हाल में हस्ताक्षर किए किए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार में 'समाप्ति' उपबंध है और इसमें अलग से टिप्प्णी में समझौते को समाप्त करने संबंधी परिस्थितियों के बारे में जापान के दृष्टिकोण को रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com