विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल ख़बरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी ख़बरें...

1. देश बचाने के लिए सीपीएम के साथ मिलकर काम करने को तैयार : नोटबंदी पर ममता बनर्जी
नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर फिर से कड़ा प्रहार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केंद्र इस 'काले' निर्णय को वापस ले, क्योंकि यह आम आदमी के खिलाफ है. ममता ने कहा कि वह देश बचाने के लिए अपने धुर विरोधी दल सीपीएम सहित सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

2. पीएम मोदी ने कहा, बेहिसाब धन रखने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, और भी कड़े कदम उठा सकती है सरकार
काले धन पर अंकुश लगाने के मकसद से 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर लोगों के सामने अपनी बात रखी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कालेधन को बाहर निकालने के लिए और कदम उठाने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास बेहिसाब धन है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

3. बैंक, ATM के बाहर लगातार तीसरे दिन लगी रहीं लंबी कतारें, कहीं हंगामा तो कहीं तोड़फोड़
देशभर के अलग-अलग इलाक़ों में एटीएम और बैंकों के बाहर कैश की जंग जारी रही. शनिवार होने के बावजूद बैंक तो खुले थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों को घंटों कतार में खड़ा होना पड़ा. कई जगहों पर लोगों का धैर्य जवाब देता दिखा.

4. नोटबंदी : देशभर के 2 लाख एटीएम महीने भर बाद ही आएंगे पटरी पर    
विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए खुले पैसे की समस्या से जूझ रहे आम आदमी की तकलीफें दूर होने में उम्मीद से अधिक समय लग सकता है, क्योंकि जारी किए गए 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों के लिए देशभर के दो लाख एटीएम मशीनों को रीसेट करना होगा.

5.मध्यप्रदेश : नगदी खत्म होने पर नाराज ग्रामीणों ने लूटी राशन की दुकान, पुलिस ने किया घटना से इनकार
मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बरद्वाहा गांव में ग्रामीणों ने कथित तौर पर नगदी खत्म होने और सरकारी उचित मूल्य की दुकान से पिछले कई माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज होकर शुक्रवार को दुकान से अनाज लूट लिया.

6. केजरीवाल ने नोटबंदी को बताया 'बड़ा घोटाला', कहा- बीजेपी ने अपने 'दोस्तों' को पहले ही आगाह कर दिया
देश में 500 और हजार रुपये के नोट बंद करने के सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने दोस्तों को नोटबंदी को लेकर पहले से ही आगाह कर दिया था.

7. नोटबंदी : गुजरात के अखबार का 'अप्रैल फूल' व्यंग्य सच साबित हुआ...
राजकोट के एक सांध्य अखबार ने 'अप्रैल फूल' दिवस पर पाठकों के लिए एक व्यंग्य छापते हुए कहा था कि सरकार 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद कर देगी. सरकार ने जब से इन नोटों को अमान्य करार दिया है, तब से इस अखबार को काफी फोन आ रहे हैं.

8. सेल्‍फी के चक्‍कर में गई जान : तेलंगाना के खम्‍मम में इंजीनियरिंग के 2 छात्र नहर में डूबे
तेलंगाना के खम्मम जिले में शनिवार को सेल्फी लेने के चक्कर में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना खम्मम में नागार्जुन सागर नहर में हुई, जहां चार छात्रों का समूह घूमने पहुंचा था.

9. नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से मिला यह संदेश...
पिछले तीन दिनों से देशभर में बैंकों और एटीएम के बाहर बेचैन लोगों की लंबी कतारें लगी हैं और अपनी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग पैसे निकालने का इंतजार कर रहे हैं. 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और जिनके पास अघोषित संपत्ति है उनकी तो रातों की नींद भी उड़ गई है.

10. ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर ने कहा - अंत में महाभियोग का सामना करना होगा डोनाल्ड को
डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वालों में से एक अमेरिकी प्रोफेसर ने चौंकाने वाली एक अन्य भविष्यवाणी की है कि आखिरकार ट्रंप पर महाभियोग चलेगा और उनका स्थान एक अन्य नेता लेगा, जिन पर भरोसा किया जा सके और जिन्हें नियंत्रित किया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com