विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

हमारी जुबान बंद करने की कोशिश न करे सुप्रीम कोर्ट : उद्धव ठाकरे

मुंबई: भड़काऊ भाषण को लेकर घिरी शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दी है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा है कि शिवसेना अपनी जुबान बोलती रहेगी और उसे बंद करने की कोशिश सुप्रीम कोर्ट न करे।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र चुनाव आयोग से सवाल किया था कि भड़काऊ बयान की वजह से शिवसेना और एमएनएस की मान्यता क्यों न रद्द कर दी जाए। उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश को तुगलकी फरमान कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर शिवसेना पर पाबंदी लगती है तो यह अकबरुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों का समर्थन होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, भड़काऊ भाषण, सुप्रीम कोर्ट पर शिवसेना, Shiv Sena, Shiv Sena On Supreme Court, Hate Speeche
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com