विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2012

विवादास्पद भाषण : माकपा नेता मणि गिरफ्तार

विवादास्पद भाषण : माकपा नेता मणि गिरफ्तार
इदुक्की (केरल): केरल में माकपा के लिए उस समय शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई, जब उसके वरिष्ठ नेता एमएम मणि को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से इनकार की वजह से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मणि को विवादास्पद भाषण के सिलसिले में फिर से खोले गए राजनीतिक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मणि ने विवादास्पद भाषण में कथित तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी ने इदुक्की जिले में अपने कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को अपने रास्ते से हटाया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि माकपा नेता को कुन्हीथानी के समीप उनके आवास से गिरफ्तार कर नेदुमकदम पुलिस थाने ले जाया गया। उन्हें पुलिस थाने में चिकित्सकीय जांच के बाद नेदुमकदम में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मणि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

माकपा ने मणि की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए विरोध प्रदर्शनों और गुरुवार को इदुक्की जिले में दिन भर की हड़ताल का आह्वान किया है। मणि दो दशक से अधिक समय तक पार्टी के जिला सचिव रहे हैं। बहरहाल, राज्य के गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने कहा कि गिरफ्तारी प्रक्रिया के मुताबिक हुई और इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com