विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

बाबरी केस से हटे हाशिम अंसारी, कहा, रामलला को 'आजाद' देखना चाहता हूं

हाशिम अंसारी

फैजाबाद:

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की तरफ से मुकदमा लड़ने वाले हाशिम अंसारी ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वह अब इस केस की पैरवी नहीं करेंगे और वह 'रामलला' को आजाद देखना चाहते हैं।

हाशिम अंसारी ने यह भी साफ किया कि वह 6 दिसंबर को मुस्लिम संगठनों की ओर से आयोजित होने वाले शोक दिवस में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, हाशिम अंसारी के मुताबिक, वह बाबरी मस्जिद को लेकर की जा रही सियासत से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि 'रामलला' तिरपाल में रह रहे हैं, जबकि उनके नाम पर राजनीति करने वाले महलों में रह रहे हैं।

हाशिम अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहम्मद आजम खान पर बरसते हुए कहा कि उन्हें (आजम खान को) यह कहने की क्या जरूरत थी कि जब मंदिर बन गया है, तो मुकदमे की क्या ज़रूरत... हाशिम अंसारी ने कहा, "अब मुकदमे की पैरवी आजम खान ही करें..." हालांकि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक ज़फरयाब जिलानी को भरोसा है कि वह हाशिम अंसारी को मना लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाशिम अंसारी, बाबरी मस्जिद, रामजन्मभूमि विवाद, अयोध्या विवाद, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी, Hashim Ansari, Babri Masjid, Ayodhya Dispute, Ram Janam Bhoomi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com