विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

हरियाणा में अब सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए बनाया जाएगा 'परिवार पहचान पत्र'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नागरिकों को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के वास्ते सक्षम बनाने के लिए मंगलवार को 'परिवार पहचान पत्र' शुरू किया.

हरियाणा में अब सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए बनाया जाएगा 'परिवार पहचान पत्र'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नागरिकों को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के वास्ते सक्षम बनाने के लिए मंगलवार को 'परिवार पहचान पत्र' शुरू किया. वर्तमान में, चार योजनाएं - मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना - को ‘परिवार पहचान पत्र' के साथ एकीकृत किया गया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले तीन महीनों के भीतर राज्य के सभी सरकारी विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इन पहचानपत्रों से जोड़ा जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि खट्टर ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को 'परिवार पहचानपत्र' वितरित किए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे. 

हरियाणा में अब छात्राओं को ग्रेजुएशन डिग्री के साथ मिलेगा पासपोर्ट, सीएम खट्टर ने की घोषणा

VIDEO: राजस्थान मामले में हरियाणा का कोई रोल नहीं: सीएम मनोहर लाल खट्टर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com