हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra, Haryana Election Results 2019) के लिए सोमवार को मतदान हुए थे. दोनों राज्यों में चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर गुरुवार को जारी किए जाएंगे. इस बार दोनों राज्यों में वोट फीसदी में गिरवाट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 60.05 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, साल 2014 के चुनाव में यह आंकड़ा 63.08 फीसद था. वहीं हरियाणा की बात करें तो इस पर 65 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि पिछली बार 76.54 फीसदी था. एग्जिट पोल के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए एक आसान जीत बता रहे हैं. सभी एग्जिट पोलों के विश्लेषण से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 211 सीटें भाजपा-शिवसेना गठबंधन के खाते में जा सकती है. वहीं, कांग्रेस-एनसीपी को केवल 64 सीटें मिल सकती हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां भाजपा 90 में से 66 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, वहीं कांग्रेस 14 सीटें पर सिमट सकती है.
Haryana Assembly Election Result Date and Time: 8 AM, October 24, 2019
Maharashtra Assembly Election Result Date and Time: 8 AM, October 24, 2019
Vote Counting Time for Haryana, Maharashtra Assembly Election Result: दोनों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी और शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग नतीजों का ऐलान कर देगा. अधिकतर, लीड दोपहर तक आ जाएंगे, लेकिन वोटों की गिनती शाम तक पूरी हो जाएगी.
Where to watch Haryana, Maharashtra Assembly Election Result: आप Haryana, Maharashtra चुनाव के नतीजे हिंदी में जानने के लिए https://khabar.ndtv.com/elections और अंग्रेजी में जानने के लिए https://www.ndtv.com/elections पर लॉगिन कर सकते हैं. दोनों जगह सुबह आठ बजे से ही विस्तृत कवरेज दी जाएगी.
हरियाणा में भाजपा, इनेलो, कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी मुख्य तौर पर लड़े रहे हैं. शिरोमणी अकाली दल भी चुनावी मैदान में है. वहीं महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी चुनाव में उतरी हैं.
महाराष्ट्र में इस बार 288 निर्वाचन क्षेत्रों (सीटों) पर कुल 3,237 उम्मीदवार चुनाव लड़ा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 96,661 थी. महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 4.6 करोड़ पुरुष और 4.2 करोड़ महिला मतदाता हैं और 2,634 अन्य मतदाता हैं. वहीं, हरियाणा में इस बार 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,169 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के लिए प्रदेश में 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, हरियाणा में 1.8 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 98 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाता हैं और 252 अन्य मतदाता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं