विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

दीवाली में इको-फ्रेंडली पटाखे, बीज बम फोड़ेंगे और फिर उगेंगे फल-फूल

हरियाणा के पंचकुला में रहने वाली एक महिला इस दिवाली इको-फ्रेंडली पटाखे बेचकर लोगों में जागरुकता फैला रही है. उसने पौधों के बीजों से पटाखे बनाए, जो काफी हटकर है.

दीवाली में इको-फ्रेंडली पटाखे, बीज बम फोड़ेंगे और फिर उगेंगे फल-फूल
दिवाली में इको-फ्रेंडली पटाखे
नई दिल्ली:

हरियाणा के पंचकुला में रहने वाली एक महिला इस दिवाली इको-फ्रेंडली पटाखे बेचकर लोगों में जागरुकता फैला रही है. उसने पौधों के बीजों से पटाखे बनाए, जो काफी हटकर है. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए तनिका बंसल ने एक अलग तरह का पटाखे बनाए हैं. तनिका को पेड़ों से बहुत प्यार है और उसने सोचा कि ये अनोखे बीज बम (seed bombs) पौधों में परिवर्तित हो जाएंगे.

देश में पहली बार मंदी की मार, मोदी ने देश की ताकत को कमजोरी में बदल दिया :राहुल गांधी

तनिका बंसल ने बम को तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह के बीजों को एकत्रित किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार के बीजों का उपयोग किया, जैसे फूल और सब्जियों के बीज जो सामान्य बीजों की तरह लगाए जा सकते हैं. तनिका ने मिट्टी के दीयों में भी बीज डाला ताकि लोग ये दीये मिट्टी में डाले और यह पौधे में विकसित हो जाए. 

रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में डिमांड बढ़ाने के लिए डेवलपर्स और होम बायर्स को आयकर राहत की घोषणा

न्यूज एजेंसी एएनआई से तनिका बंसल ने बात की. उन्होंने कहा, ''यह लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण के बारे में जागरूक करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक छोटा कदम है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com