हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) 'लव जिहाद' (Love Jihad) पर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. अंबाला पहुंचे गृह मंत्री ने इस बारे में कहा, 'लव जिहाद बहुत गंभीर होता जा रहा है. राज्य के DGP को इसको लेकर आदेश दिए गए हैं. जब से हरियाणा बना है तब से लेकर अब तक के सभी मामले उजागर होंगे. धर्म परिवर्तन करके शादी करवाने के या शादी करके बाद में धर्म परिवर्तन करवाया हो, ऐसे सभी मामले सामने लाए जाएंगे.'
बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड (Nikita Murder Case) को लेकर लोगों में गुस्सा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बीते रविवार को कहा था कि 'लव जिहाद' के मामलों की जांच करने के तरीकों पर केंद्र सरकार विचार कर रही है. खट्टर की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है, जब एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लड़कियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के सामने ‘लव जिहाद' का मुद्दा उठाया
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि उनकी सरकार 'लव जिहाद' को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग छद्म वेश में बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, अगर वे सुधरे नहीं तो 'राम नाम सत्य है' की यात्रा अब निकलने वाली है.
'लव जिहाद' चलाने वाले नहीं सुधरे तो 'राम नाम सत्य है' की यात्रा शुरू होगी : योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने कहा, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है. धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए, इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए. इसलिए सरकार ये निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का कार्य करेंगे. एक प्रभावी कानून बनाएंगे.'
VIDEO: लव जिहाद को सख्ती से रोकेंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं