विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

रियो ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार

रियो ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले राज्य के 22 खिलाड़ियों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।

विज ने कहा, 'ओलिंपिक दल में राज्य से 10 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जो दल का लगभग 21 प्रतिशत है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।' विज ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे।

विज ने कहा, राज्य सरकार नई खेल नीति के तहत ओलिंपिक में पदक जीतकर देश और राज्य को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।

इस नीति के तहत गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पुरस्कार राशि के तौर पर प्रत्येक प्रतिभागी को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, रियो ओलिंपिक, खिलाड़ी, अनिल विज, Haryana Govt, Rio-bound Athletes, Anil Viz, Rio Olympic 2016, रियो ओलिंपिक 2016, Anil Vij
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com