Haryana Election Results 2019: हरियाणा (Haryana) में हुए विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election 2019) के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. हरियाणा में इस बार मुख्य तौर पर भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, शिरोमणी अकाली दल भी हरियाणा में चुनाव लड़ रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, और 90 में से 47 सीटें जीतने के बाद भाजपा ने गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया था. लेकिन इस बार भाजपा ने पीएम मोदी के नाम पर ही हरियाणा में चुनाव लड़ा है. इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिये हुये मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ. हरियाणा में लगभग 1.82 करोड़ मतदाता हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तुलना में शाम मतदान का प्रतिशत कम रहा. 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में सत्ता वापसी की कोशिश में लगी है और उसने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
Haryana Assembly Election Results 2019 live updates:
- अम्बाला छावनी सीट से भाजपा के अनिल विज आगे चल रहे हैं.
- अम्बाला सिटी सीट से भाजपा के असीम गोयल आगे बने हुए हैं.
- कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.
- पंचकूला सीट से भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता आगे हैं.
- करनाल विधानसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे हैं.
- आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे हैं, वहीं टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे हैं.
- नारनौंद सीट से जेजेपी के राम कुमार गौतम आगे बने हुए हैं.
- चरखी दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे हैं.
- गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
- झज्जर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल आगे बनी हुई हैं.
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझान:
भाजपा- 40 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 29 सीटों पर आगे
जेजेपी- 11 सीटों पर आगे
- #ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पीछे #AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019
#ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पीछे #AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019 pic.twitter.com/2eT1bww3G4
— NDTVIndia (@ndtvindia) October 24, 2019
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 45 पर आगे
कांग्रेस- 28 पर आगे
जेजेपी- 9 पर आगे
- बीजेपी उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से पीछे, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 46 पर आगे
कांग्रेस- 15 पर आगे
जेजेपी- 1 पर आगे
#ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव: करनाल में वोटों की गिनती जारी है
#ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव: करनाल में वोटों की गिनती जारी है#AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019
— NDTVIndia (@ndtvindia) October 24, 2019
(???? सौजन्य: ANI) pic.twitter.com/NVlwGwD1R4
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 40 पर आगे
कांग्रेस- 14 पर आगे
जेजेपी- 2 पर आगे
- पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन पीछे, कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे
- हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के तीन बड़े उम्मीदवार करनाल से मनोहर लाल खट्टर, दादरी से बबीता फोगाट और अंबाला कैंट से अनिल विज आगे चल रहे हैं.
- जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला: वोटर ने जेजेपी को काफी प्यार दिया है. काफी ताकत दी है. हरियाणा बदलाव चाहता है. कुछ ही समय में आप नया चेहरा देखेंगे. 26-27 सीटों पर कांटें की टक्कर है. चुनाव परिणाम का इंतजार करें. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किस पार्टी के साथ जाउंगा. मैं सबसे पहले पार्टी की मीटिंग बुलाउंगा तभी फैसला करूंगा. पार्टी ही आगे की भूमिका तय करेगी कि हमें बीजेपी के साथ जाना है, कांग्रेस के साथ जाना है या विपक्ष में बैठना है. हमने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया है. मैं 75फीसदी युवाओं के लिए सुरक्षित नौकरी चाहता हूं, किसानों के लिए उचित मूल्य चाहता हूं, महिलाओं के लिए सुरक्षा चाहता हूं और कामगारों के लिए अधिकार चाहता हूं.
- न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के हाथ में होगी: दुष्यंत चौटाला
न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के हाथ में होगी: दुष्यंत चौटाला#ResultsWithNDTV #AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019 pic.twitter.com/U1xJqgQb2g
— NDTVIndia (@ndtvindia) October 24, 2019
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 22 पर आगे
कांग्रेस- 6 पर आगे
जेजेपी- 3 पर आगे
- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों शुरुआती रुझान:
भाजपा- 9 पर आगे
कांग्रेस- 4 पर आगे
जेजेपी- 1 पर आगे
- हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं.
- हरियाणा में वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगे. जींद के एक मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीरें.
Counting of votes for #HaryanaAssemblyPolls to begin at 8am; Visuals from outside a counting centre in Jind. pic.twitter.com/V8MG2IHCeX
— ANI (@ANI) October 24, 2019
- चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बबीता फोगाट : लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है, यही मेरी ताकत है, और जो मुझे आगे बढ़ाती है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.
Wrestler Babita Phogat, BJP's candidate for Dadri assembly constituency: People have given me love and support, that is my strength, & what keeps me going. I have faith in public and myself, people will give blessings to their daughter. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/y3DMGvJGbD
— ANI (@ANI) October 24, 2019
- महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों के नतीजे आज जारी किए जाएंगे.
Results of Maharashtra & Haryana Assembly elections to be declared today. #MaharashtraAssemblyPolls #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/voBVSwX3cd
— ANI (@ANI) October 24, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं