विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2020

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार की दोपहर को ट्विटर पर एक ट्वीट और वीडियो के जरिए जानकारी दी.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार की दोपहर को ट्विटर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''सभी साथियों के लिए सूचना - मेरी Covid-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य ठीक है. आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं.'' हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया. 

बीजेपी नेत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हुईं, उत्तराखंड में खुद को क्वारंटाइन किया

इसमें उन्होंने कहा, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड-19 के बुखार वैगरग कोई लक्षण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर रहा हूं. जो साथी पिछले एक सप्ताह से मुझसे मिले हैं, उनसे भी आग्रह करता हूं वो भी अपना टेस्ट कराएं.''

देश में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद विधायक, मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री कोविड पाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 

झारखंड: पूर्व CM बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव, चार दिवसीय दौरा टाला, लोगों से की ये अपील

बीते कुछ दिनों से कई राजनेताओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल (Ahmed Patel) भी पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com