विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

हरियाणा में COVID-19 का सिर्फ एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या पहुंची 251

हरियाणा में कोरोनावायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 251 हो गई.

हरियाणा में COVID-19 का सिर्फ एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या पहुंची 251
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 251.
चंडीगढ़:

हरियाणा में कोरोनावायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 251 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, कुल मामलों में से 24 विदेशी नागरिक हैं. वहीं सोमवार को इकलौता मामला पंचकुला जिले में सामने आया, जिसके साथ ही जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 108 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 141 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं यहां दो लोगों की इससे जान जा चुकी है. यहां सबसे अधिक 57 मामले नूंह में, फिर फरीदाबाद में 42, गुरुग्राम में 36 और पलवल में 34 मामले सामने आए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 17656 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2842 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल यानी आज से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com