प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:
हरियाणा के जींद में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में नौ युवकों की मौत हो गई. ये युवक सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऑटो रिक्शा के चालक की भी हादसे में मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. यह युवक भी परीक्षा में भाग लेने वाले समूह का हिस्सा है.
उन्होंने बताया कि जींद-हिसार सड़क पर एक गांव के निकट मंगलवार शाम यह हादसा हुआ. इस हादसे में मारे गए युवकों की आयु 20 वर्ष से 22 वर्ष के बीच है. जींद सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं