
फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भारी बारिश और चारे की अनुपलब्धा' की वजह से हुई गायों की मौत
कई गाएं दलदली भूमि में फंस गई और उनकी मौत हो गई- ग्राम प्रधान
कुछ गायों की मौत भूख की वजह से हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गईं.
ग्राम प्रधान किरण बाला ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से गौशाला में जलभराव हो गया. कई गाएं दलदली भूमि में फंस गई और उनकी मौत हो गई. कुछ की मौत भूख की वजह से हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गईं.
हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी दास मंगला और जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने शुक्रवार शाम गौशाला का दौरा किया और हालत का जायजा लिया.
उपमंडलीय मजिस्ट्रेट नरिंद्र पाल मलिक ने बीमार गायों को करनाल में अन्य गौशाला में स्थानांतरित करने को कहा.
उन्होंने कहा, 'अन्य पशुओं को जिले में चल रहे 20 अन्य गौशालाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है.. जब तक यहां पर मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता'. सरकारी गौशालाओं को चारा मुहैया कराने वाले 'श्री कृष्ण गौशाला' के पूर्व अध्यक्ष अशोक पपनेजा ने कहा गौशाला में फिलहाल 600 से ज्यादा गाएं हैं जो बिना उचित सुविधाओं के वहां रह रही हैं. वहां कई गायों के लिए चारा और पीने के पानी की उपलब्धता नहीं है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं