यह ख़बर 03 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली पुलिस का रवैया अंग्रेजों जैसा : साल्वे

खास बातें

  • दिल्ली में आए दिन वीआईपी मूवमेंट के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कानूनी नोटिस मिला है। यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिश साल्वे ने भेजा है।
नई दिल्ली:

दिल्ली में आए दिन वीआईपी मूवमेंट के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कानूनी नोटिस मिला है। यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिश साल्वे ने भेजा है।

साल्वे ने नोटिस में वीआईपी मूवमेंट के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम पर सवाल उठाए हैं। साल्वे ने नोटिस में कहा है कि वह शनिवार तक इस पर लगाम लगाएं या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हरीश साल्वे ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस नागरिकों को मिले संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। पुलिस का अंग्रेजों के समय का रवैया बदला नहीं है केवल अधिकारी बदल गए हैं।

ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं है लेकिन वीआईपी मूवमेंट के लिए सैकड़ों ट्रैफिक पुलिस के लोग होते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यात्रियों को परेशानी होती है और मजबूरी में उनका पेट्रोल डीजल भी बरबाद होता है जिससे प्रदूषण बढ़ता है।