विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

Kumbh 20201: पहली बार केवल 1 माह के लिए आयोजित होगा कुंभ, श्रद्धालुओं  के लिए Covid-19 रिपोर्ट अनिवार्य

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो या टीकाकरण रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है.

Kumbh 20201: पहली बार केवल 1 माह के लिए आयोजित होगा कुंभ, श्रद्धालुओं  के लिए Covid-19 रिपोर्ट अनिवार्य
प्रतीकात्मक तस्वीर.
देहरादून:

हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 12 साल में एक बार होने वाले इस धार्मिक आयोजन की अवधि कोरोना वायरस के मद्देनजर पहली बार घटा कर एक महीने कर दी गई है. यह धार्मिक मेला एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा.सामान्य तौर पर कुंभ करीब साढे तीन महीने तक चलता है. वर्ष 2010 में कुंभ 14 जनवरी से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चला था.अधिसूचना के अनुसार, एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन दिन प्रमुख शाही स्नान होंगे. इनके अलावा 13 अप्रैल को चैत्र प्रतिपदा और 21 अप्रैल को होने वाले राम नवमी के पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.

Haridwar Kumbh 2021: कुंभ मेले के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, श्रद्धालु 24 घंटे प्राप्त कर सकेंगे जानकारियां

इस बीच, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो या टीकाकरण रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की आरटी—पीसीआर की नकारात्मक जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.

"10-20 तीर्थयात्री प्रतिदिन हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव", कुंभ को लेकर केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी जिला प्रशासनों, राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों तथा अन्य हितधारकों को मास्क पहनने, बार—बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे विभिन्न उपायों के सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

Video : कुंभ में कोरोना फैलने का खतरा, केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com