
आम तौर पर चुनाव (Election) में जीत होने पर जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक उसे कंधों पर उठाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं, लेकिन पति के जीतने पर उसकी पत्नी उसे कंधों पर उठा ले, ऐसा शायद ही कभी देखने को मिला हो. हालांकि ऐसा वाकया पुणे (Pune) के पालु गांव में तब सामने आया जब ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आए. चुनाव में जब संतोष शंकर गुरव (Santosh Shankar Gurav) की जीत की घोषणा हुई तो उनकी पत्नी रेणुका (Renuka Gurav) ने उन्हें कंधे पर उठाया और दौड़ लगी दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
ग्राम पंचायत पालु के चुनाव में पति की जीत से खुश महिला अपनी असीम खुशी को जाहिर होने से रोक नहीं सकी. उन्होंने अपने पति को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया. पत्नी द्वारा अपने पति को कंधे पर उठाने का वीडियो लोगों को इस कदर भाया कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
ग्रामपंचायत चुनाव में पति के जीत का अनोखा जश्न!! ।#PUNE के पालु ग्राम पंचायत चुनाव में पति संतोष शंकर गुरव की जीत पर पत्नी रेणुका ने पति को कंधे पर उठाया और झूम उठी।@ndtvindia pic.twitter.com/zyZhhRiZxg
— sunilkumar singh (@sunilcredible) January 19, 2021
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस मौके की तस्वीर को ट्वीट कर इसे पुरुष प्रधान मानसिकता में आ रहा बदलाव बताया है.
नुकत्याच पार पडलेल्या ग्रामपंचायत निवडणूक निकाला नंतरच्या विजयी मिरवणूकीतील हे दृश्य मला सर्वात जास्त भावले. आज पतीच्या विजयानंतर पत्नीचा हा उत्साहवर्धक प्रतिसाद वर्षांनुवर्षे रूढ असलेल्या पुरुषसत्ताक मानसिकतेला बदलण्यासाठी सहाय्यक ठरेल याची मला खात्री आहे. pic.twitter.com/FLAOt8Z8Lg
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) January 19, 2021
पुणे के पालु ग्राम पंचायत चुनाव में संतोष शंकर गुरव की जीत हुई. पति की जीत से खुश उनकी पत्नी रेणुका ने तुरंत पति को कंधे पर उठाया और दौड़ पड़ीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं