विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2014

हम 'खुशहाल शादीशुदा जोड़ी' हैं, और ऐसे ही रहना चाहते हैं : थरूर दंपति

हम 'खुशहाल शादीशुदा जोड़ी' हैं, और ऐसे ही रहना चाहते हैं : थरूर दंपति
शशि एवं सुनंदा थरूर का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुरुवार को अपनी पत्नी सुनंदा थरूर के साथ एक साझा बयान जारी किया, जिसमें दोनों ने कहा कि हम 'खुशहाल दंपति' हैं, लेकिन कुछ 'अनधिकृत' टवीट्स की वजह से परेशान हैं।

शशि थरूर ने फेसबुक पेज पर दिखे साझा बयान में कहा, ''हमारे ट्विटर खातों से कुछ अनधिकृत टवीट्स के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं...'' यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब कथित रूप से एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए अंतरंग संदेशों को थरूर के ट्विटर खाते पर पोस्ट कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर शशि थरूर के फॉलोअर्स बड़ी संख्या में हैं।

शशि थरूर की पत्नी सुनंदा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दावा किया कि कथित रूप से लाहौर की पत्रकार मेहर तरार द्वारा थरूर को भेजे गए अंतरंग संदेश उन्होंने ही अपने पति के खाते से पोस्ट किए थे, ताकि दुनिया को दिखा सकें कि 'वह किस तरह मेरे पति के पीछे पड़ी हैं...'

बयान में कहा गया, ''हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि हम खुशी-खुशी दांपत्य जीवन जी रहे हैं और ऐसे ही रहना चाहते हैं... सुनंदा बीमार रही हैं और इस सप्ताह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आराम की जरूरत है... हम आभारी रहेंगे, यदि मीडिया हमारी निजता का सम्मान करे...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि थरूर, सुनंदा थरूर, ट्विटर पर सुनंदा थरूर, ट्विटर पर शशि थरूर, मेहर तरार, पाकिस्तानी पत्रकार, Shashi Tharoor, Sunanda Tharoor, Sunanda Tharoor On Twitter, Mehr Tarar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com