सावधान - आपके दराज में रखा 'हस्त लिखित' पासपोर्ट अब अवैध माना जाएगा

सावधान - आपके दराज में रखा 'हस्त लिखित' पासपोर्ट अब अवैध माना जाएगा

नई दिल्ली:

अभी तक आप जिस हस्त लिखित पासपोर्ट के ज़रिए विदेश की यात्रा कर रहे थे अब उसे विदा करने का वक्त आ गया है। सरकार के निर्देशानुसार भारतीय नागरिकों के हस्त-लिखित पासपोर्ट गुरुवार से वैध नहीं माने जाएंगे। हस्त-लिखित पासपोर्ट रखने वाले लोगों से कहा गया था कि वह अपने इस अहम दस्तावेज़ को 24 नवंबर तक मशीन से पढ़े जा सकने योग्य यानि मशीन-रीडेबल करवा लें जिसमें बार कोड लगा होता है।
 
बता दें कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की सिफारिशों के मुताबिक हाथ से लिखे पासपोर्ट की मान्यता समाप्त करने का फैसला किया था। एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि आज से विदेशों में यात्रा के लिए हस्त-लिखित पासपोर्ट अवैध हो गए हैं, क्योंकि मशीन-रीडेबल पासपोर्ट में छेड़छाड़ का खतरा नहीं होता है।
हाथ से लिखे पासपोर्ट 2001 से पहले जारी किये जाते थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com