विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

हाफिज़ सईद को जिस तरह नज़रबंद किया गया, वो हम पहले भी देख चुके हैं : विदेश मंत्रालय

हाफिज़ सईद को जिस तरह नज़रबंद किया गया, वो हम पहले भी देख चुके हैं : विदेश मंत्रालय
हाफिज़ सईद को नजरबंद किया गया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लश्कर सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान में नज़रबंद कर लिया गया है. इस कार्रवाई पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उससे जुड़े आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के साथ ही तय होगा कि पाकिस्तान इस मामले को लेकर कितना गंभीर है. हाफिज सईद पर नजरबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि - सीमापार आतंकवाद में शामिल आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई से ही पाकिस्तान की गंभीरता का पता चल पाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 'भारत ने यूएनएससी के नियम 1267 के तहत तमाम आतंकी संगठनों, उनकी संपत्तियों और उससे जुड़े आतंकियों पर सख्ती करने की मांग की है. हम ये भी मांग करते हैं कि इस नियम के तहत तमाम आतंकियों को लाया जाए. हाफिज सईद को जिस तरह से नजरबंद किया गया है इस तरह की कार्रवाई हम पहले भी देख चुके हैं.'

बता दें कि हाफिज़ सईद को नज़रबंद करने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी समय समय पर हाफिज़ सईद को हाउस अरेस्ट किया जा चुका है. 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हमले में सांठ गांठ के आरोप में सईद को पाकिस्तान सरकार ने हिरासत में लिया था और मार्च 2002 में रिहा करने के बाद एक बार फिर 31 अक्टूबर 2002 को लश्कर सरगना को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था.

मंगलवार को जमात-उद्-दावा प्रमुख और लश्कर सरगना हाफिज़ सईद को छह महीने के लिए पाकिस्तान ने नज़रबंद किया है. ऐसी अटकलें हैं कि कार्रवाई पाकिस्तान ने उस चेतावनी के बाद की जिसमें अमेरिका ने कहा कि अगर जमात उद दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, लश्कर सरगना, पाकिस्तान न्यूज़, डोनाल्ड ट्रंप, आतंकी संगठन, Hafiz Saeed, Lashkar Chief, Pakistan News, Donald Trump, Terror Organisation, विकास स्वरूप, Vikas Swarup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com