राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा कि वह वर्ष 2018 में नागपुर में आयोजित संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee को आमंत्रित करने के लिए उनसे मिलने गए तो ‘घर वापसी' के मुद्दे पर काफी तैयारी करके गए थे.
भागवत ने कहा कि उस समय ‘घर वापसी' के मुद्दे पर संसद में काफी हंगामा हुआ था और वह बैठक के दौरान मुखर्जी द्वारा पूछे जाने वाले किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार थे.
वह लोकमत के नागपुर संस्करण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक व्याख्यान शृंखला में ‘हिंदुत्व और राष्ट्रीय एकीकरण' विषय पर बोल रहे थे.
READ ALSO: संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक साथ नजर आए
भागवत ने कहा कि जब वह मुखर्जी से मिलने गए थे तो उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि उन्होंने खुद कहा कि ‘‘अगर आपने (RSS ने) घर वापसी का काम नहीं किया होता तो देश के 30 प्रतिशत समुदाय देश से कट गए होते.''
वीडियो: मोहन भागवत से मुलायम की मुलाकात पर भड़की कांग्रेस, सपा ने दी शिष्टाचार की सीख
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं