राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के मद्देनजर एक महीने से अधिक समय से बंद जिम स्पा और फिटनेस सेन्टर खुलने जा रहे है. ज्यादातर जिम और स्पा मालिकों ने कहा है कि वे सोमवार से अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे और इस दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं परिसरों की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिम (Gym) को फिर से खोलने की घोषणा की थी जो कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एक महीने से अधिक समय से बंद हैं.
शहर के जिम मालिकों ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पांच लाख परिवारों को महामारी से बचने में मदद मिलेगी. दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि सोमवार से ज्यादातर जिम और फिटनेस केंद्र खुल जाएंगे तथा इसकी तैयारियां चल रही हैं. सेठी ने कहा, 'स्वच्छता प्रक्रिया की जा रही है. गतिविधियों को फिर से शुरू करने की सभी तैयारी की जा रही है. सदस्य लौटने के लिए उत्साहित हैं, सब कुछ ठीक है. हम उत्साहित हैं.' सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.
दिल्ली में बढ़ सकती है पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 को DDMA की बैठक
संबंधित व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों ने भी दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं परिसरों की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी.
'जल्द हटाएंगे पाबंदियां' : दिल्ली में कोरोना केस घटने के बीच बोले CM केजरीवाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं