गुड़गांव:
दिल्ली से सटे गुड़गांव के पास हयातपुर के एक सरपंच की हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने सरपंच को 6 गोली मारी। भीड़ ने हमलावरों को पकड़ लिया और एक हमलावर को ज़िंदा जलाया डाला। यह घटना गुडगांव सेक्टर 10 की घटना है। पुलिस का कहना है कि सरपंच को मारने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर लिए गए थे। चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे। सरपंच को 6 गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।