विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2011

गुजरात आईपीएस संगठन ने भट्ट के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया

अहमदाबाद: गुजरात आईपीएस एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को समर्थन देने का निर्णय किया। भट्ट के खिलाफ उनके एक अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद से उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि अतुल कारवाल और वीएम पारघी सहित तीन आईपीएस अधिकारी बाद में भट्ट के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों को एसोसिएशन के प्रस्ताव से अवगत कराया। भट्ट की पत्नी श्वेता ने कहा कि तीन आईपीएस अधिकारी हमारे घर आए और हमें कहा कि सत्य की लड़ाई में एसोसिएशन उनका समर्थन करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव भट्ट, आईपीएस, गुजरात