
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 998 नए मामले सामने आए, जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 49,439 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,167 हो गई. विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 777 और मरीजों को ठीक होने के बाद दिन में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 35,659 हो गई.
विभाग ने कहा कि राज्य में कुल 11,613 उपचाराधीन मामले हैं जिसमें से 78 मरीजों की हालत नाजुक है. वहीं अहमदाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 193 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 24,568 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,551 हो गई.
वहीं सोमवार को जिले में 200 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे यहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,208 हो गई. अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 178 नये मामले सामने आये जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 नये मामले सामने आये.
उधर, सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11,18043 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या (coronavirus death) की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं