विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2011

गुजरात में सामाजिक विकास सूचकांक में गिरावट : रमेश

केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि आर्थिक विकास का मतलब यह नहीं है कि वह निश्चित रूप से मानव विकास सुनिश्चित कर सके।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि आर्थिक विकास का मतलब यह नहीं है कि वह निश्चित रूप से मानव विकास सुनिश्चित कर सके। रमेश ने बुधवार को नरेंद्र मोदी शासित गुजरात में सामाजिक विकास सूचकांक में गिरावट पर सवाल उठाए। उन्होंने मानव विकास रिपोर्ट 2011 के जारी होने के मौके पर पर्यायवरणविदों और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा, आर्थिक विकास मानव विकास की गारंटी नहीं है। यह खुद से सामाजिक विकास की गारंटी नहीं देता है। ज्यादा परेशान करने वाला तथ्य यह है कि असल में आर्थिक विकास सामाजिक मूल्यों में गिरावट कर सकता है। केरल और गुजरात के मामलों का हवाला देते हुए रमेश ने कहा, मानव विकास सूचकांक के हिसाब से केरल भारत में नंबर एक राज्य है लेकिन आर्थिक विकास में उसका स्थान काफी कम है और आर्थिक वृद्धि में काफी उपर गुजरात मानव विकास सूचकांक में काफी नीचे है। उन्होंने कहा, कुपोषण और भूखमरी के सूचकांक में गुजरात कुछ उत्तर भारतीय राज्यों से भी निचले पायदान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, जयराम रमेश, सूचकांक, विकास, Gujarat, Ramesh, Index
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com