विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2015

गुजरात : आवारा कुत्तों ने ली नौ साल की बच्ची की जान

गुजरात : आवारा कुत्तों ने ली नौ साल की बच्ची की जान
प्रतीकात्मक तस्वीर
वलसाड़: एक मार्मिक घटना में आवारा कुत्तों ने नौ साल की एक बच्ची की जान ले ली। जिले के करादिवा गांव की यह लड़की शौच के लिए गई थी।

ग्राम सरपंच रामू पटेल ने बताया कि केन्नी पटेल शुक्रवार को शौच के लिए गई थी। उसे करीब आठ से नौ आवारा कुत्तों ने काट लिया।

इससे भी दुखद बात यह रही कि गांव वाले उसे छुड़ाने के बाद पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सरकारी कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां रेबीज के इंजेक्शन ही नहीं थे। उसे वहां से फिर वलसाड सिविल अस्पताल ले जाया गया।

वलसाड सिविल अस्पताल के मनोज दास ने बताया कि उसके शरीर पर काटने के कम से कम 20 निशान थे। अस्पताल लाने में हुई देरी के चलते उसे नहीं बचाया जा सका।

वलसाड के जिला विकास अधिकारी जी सी ब्रह्मभट ने बताया, 'बच्ची की मां भानू पटेल आशा कार्यकर्ता है। उसने दो माह पहले शौचालय बनाने के लिये सब्सिडी के लिए सरकार के पास अर्जी भेजी थी जो अभी भी लंबित है।'

उस गांव में 110 मकान हैं, लेकिन उनमें से 50 में शौचालय नहीं हैं। वलसाड़ थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com