विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

कौमी एकता का संदेश: मुस्लिमों ने जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए दान किया चांदी का रथ

यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं.

कौमी एकता का संदेश: मुस्लिमों ने जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए दान किया चांदी का रथ
जगन्नाथ रथ यात्रा की एक तस्वीर (फाइल तस्वीर)
अहमदाबाद:

गुजरात के जमालपुर शहर में मुस्लिम समुदाय पिछले 20 वर्षों से अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर को चांदी का रथ दान करके सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. इस साल भी 142वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए मंदिर के महंत को चांदी का रथ भेट किया गया है. यह रथ यात्रा अहमदाबाद में चार जुलाई से शुरू होने वाली है. चांदी का रथ भेट करने वाले रउफ बंगाली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'सांप्रदायिक सौहार्द फैलाने के लिए हम लोग गोधरा कांड के बाद से चांदी का रथ दान करते आ रहे हैं. हम लोग पिछले 20 वर्षों से यह कर रहे हैं. हम लोगों ने दिलीपदासजी महाराज को रथ गिफ्ट किया है.'

मुस्लिम समुदाय से रथ दान में मिलने के बाद अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज ने मीडिया से कहा, 'कई वर्षों से रउफ बंगाली मंदिर को रथ चढ़ा रहे हैं. सांप्रदायिक सौहार्द फैलाने की कोशिश के लिए मैं मुस्लिम समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इसी तरह सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.'

दोस्तों ने की शख़्स की हत्या, मुस्लिम समझ शव दफनाया, जब पुलिस ने की पूछताछ तो...

बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में 142वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए है. चार जुलाई को आयोजित होने वाली रथयात्रा की बहुस्तरीय सुरक्षा के तहत करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. 

कानपुर में 'जय श्री राम' न बोलने पर मुस्लिम युवक को पीटा, राहगीरों ने बचाई जान

यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं. राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रथयात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

(इनपुट- एजेंसियां)

पश्चिम बंगाल: मुस्लिम बहुल इलाकों के सरकारी स्कूलों में अलग भोजन कक्ष, बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

Video: मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com