विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2013

कांग्रेस नेता विट्ठल रडाडिया और पुत्र ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता विट्ठल रडाडिया और पुत्र ने विधानसभा से दिया इस्तीफा
गांधीनगर: कांग्रेस को करारा झटका देते हुए उसके कद्दावर नेता विट्ठल रडाडिया और उनके पुत्र जयेश ने विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और उनका भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है। विट्ठल रडाडिया बंदूक के जोर पर धमकाने के विवाद में कुछ दिन पहले सुर्खियों में आए थे।

रडाडिया अपने पुत्र के साथ विधानसभा गए ओर उन्होंने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष वजू वाला को सौंपे।

बाद में वे अहमदाबाद गए जहां राज्य कांग्रेस का मुख्यालय स्थित हैं। उन्होंने वहां जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया।

पूर्व सांसद रडाडिया सौराष्ट्र से मजबूत लेउवा पटेल समुदाय के हैं। वह उस समय विवादों के घेरे में आ गए थे जब वडोदरा जिले के करजान में टाल प्लाजा पर उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहे जाने पर उन्होंने बंदूक निकालकर धमकाना शुरू कर दिया था।

विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने कांग्रेस द्वारा गुजरात राज्य में नकारात्मक राजनीति चलाए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा दिया है। कांग्रेस में पक्षपात की संस्कृति है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी की कहानी, जिन्होंने कश्मीरी युवाओं के लिए खोली थी एक नई राह
कांग्रेस नेता विट्ठल रडाडिया और पुत्र ने विधानसभा से दिया इस्तीफा
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Next Article
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com