विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

गुजरात : खुदकुशी का प्रयास करने वाली बलात्कार पीड़िता की हालत स्थिर

अहमदाबाद: तीन हफ्ते पहले बलात्कार का शिकार होने के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक नाबालिग लड़की की हालत अब स्थिर है।

वीएस अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, उसकी हलत अब स्थिर है। उसकी स्थिति को देखते हुए जीवनरक्षक प्रणाली का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ढोलका शहर में गत 6 दिसंबर को एक कार में आए दो लोगों ने 14 साल की इस लड़की का अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों की पहचान प्रकाश देवीपूजक और मोहित देवीपूजक के रूप में हुई है।

लड़की के परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। दोनों आरोपी फरार हैं।

पेट में असहनीय दर्द से विचलित होकर लड़की ने रविवार को जहर पी लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात में नाबालिग से बलात्कार, गुजरात में रेप, रेप पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश, Rape In Gujarat, Rape With Minor