विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

गुजरात: शख्स ने अपनी मां, पत्नी और 2 साल के बेटे की धारदार हथियार से हत्या की

गुजरात के बनासकांठा जिले में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को अपनी मां, पत्नी और दो वर्षीय पुत्र की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात: शख्स ने अपनी मां, पत्नी और 2 साल के बेटे की धारदार हथियार से हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
पालनपुर:

गुजरात के बनासकांठा जिले में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को अपनी मां, पत्नी और दो वर्षीय पुत्र की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि जिले के लखनी तालुका के भकडियाल गांव निवासी भीखा ठाकोर (25) ने अपनी मां जगीबेन (50), पत्नी जेबर (23) और बेटे जिग्नेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी और अपने भाई की पत्नी को घायल कर दिया. 

जीजा को पेड़ से बांधकर महिला के साथ गैंगरेप, शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने डांट कर भगाया, VIDEO वायरल

अगथला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक के के पटाडिया ने कहा, ‘आरोपी कथित रूप से इससे नाराज था कि उसे अपने परिवार के सदस्यों से बेरोजगार होने और खेती में भी हाथ नहीं बटाने को लेकर ताने सुनने पड़ते थे. वह मानसिक रुप से बीमार है.'

Video:जासूसी के आरोप में सेना का पूर्व अधिकारी हिरासत में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: