अहमदाबाद:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल ने आरोप लगाया कि इस सरकार में पूरा राज्य ‘डर के साये में’ जी रहा है।
मोदी के धुर आलोचक रहे पटेल चार साल बाद फिर सक्रिय हुए हैं और दिसम्बर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न आम सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
भाजपा ने पटेल को पद से हटाकर 2001 में मोदी को वहां का मुख्यमंत्री बनाया था।
पटेल ने रोहित समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाटीदार (पटेल) समुदाय के एक समारोह में मैंने पहले कहा था कि मेरा समुदाय डर के साये में जी रहा है लेकिन अखबारों को पढ़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि पूरा गुजरात डर के साये में है।’
मोदी के धुर आलोचक रहे पटेल चार साल बाद फिर सक्रिय हुए हैं और दिसम्बर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न आम सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
भाजपा ने पटेल को पद से हटाकर 2001 में मोदी को वहां का मुख्यमंत्री बनाया था।
पटेल ने रोहित समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाटीदार (पटेल) समुदाय के एक समारोह में मैंने पहले कहा था कि मेरा समुदाय डर के साये में जी रहा है लेकिन अखबारों को पढ़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि पूरा गुजरात डर के साये में है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं